मां अन्नापूर्णा रसोई का हुआ उद्घाटन
फोटो परिचय- मां अन्नापूर्णा रसोई का उद्घाटन करतीं शैल श्रीवास्तव।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़–फतेहपुर। शहर के सिविल लाइन कचहरी रोड स्थित मां अन्नापूर्णा रसोई का उद्घाटन माता शैल श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। संचालक नीता संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि यहां शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा। यहां सुबह नाश्ता भी मिलेगा। ग्राहकों के बैठने की साफ-सुथरी व उत्तम व्यवस्था की गई है। यहां खाने की थाली 70 रुपए में मिलेगी। खाना बहुत स्वादिष्ट कुशल कारीगरों द्वारा बनाया जाएगा। साफ सफाई की विशेष सुविधा के साथ मां अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ किया गया है। इस मौके पर यश बिन्द श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, किशोर श्रीवास्तव, मनीष वर्मा, उपेंद्र श्रीवास्तव, आदि लोग मौजूद रहे।
मां अन्नापूर्णा रसोई का हुआ उद्घाटन, उद्घाटन करतीं शैल श्रीवास्तव
