मुरादाबाद पुलिस :वारदात सोमवार को अंजाम देने से दो दिन का कलेक्शन उसके पास होगा। बातचीत के बाद तुषार नानू उर्फ नोनू ने अमित कश्यप और अर्जुन सैनी को जानकारी दी। 28 सितंबर को तुषार अमित और अर्जुन ने दलपतपुर से चड्ढा सिनेमा तक रेकी की। उसी दिन पूरा प्लान तैयार कर लिया गया। 29 तारीख को रविवार होने की वजह से घटना सोमवार के लिए प्लान की गई। मुरादाबाद चड्ढा ग्रुप के कर्मचारी से चार लाख की लूट सरगना सेल्समैन अभिषेक भटनागर ने मौसेरे भाई तुषार नानू उर्फ नोनू के साथ अंजाम दी थी। दो गुर्गे सहयोग में लगे थे। लूट की वारदात को अंजाम देने से दो दिन पहले दलपतपुर से प्रिंस रोड तक रेकी बाकायदा रेकी की गई। फिर तय योजना अनुसार, वारदात को अंजाम दिया गया। रविवार को रुपया भी सोमवार के कलेक्शन के साथ जमा होता है।
अभिषेक निकला घटना का मास्टरमाइंड
इसलिए सोमवार के दिन वारदात के लिए चुना गया और घटना कारित की गई। घटना के बाद सबसे पहले चारों ने अपनी-अपनी उधारी चुकाई। इसके बाद रुपयों का बंटवारा किया। चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दिया।