Modi 19 अप्रैल को कश्मीर के लिए वंदे भारत ट्रेन को देंगे हरी झंडी

जम्मू : प्रधानमंत्री नरेंद्र Modi आगामी 19 अप्रैल को कश्मीर घाटी को देश के शेष हिस्सों से जोड़ने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी देंगे।

जापान के शीर्ष उद्योगपतियों के मिले PM Modi, निवेश और सहयोग पर हुई चर्चा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री कविंदर गुप्ता ने यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित में कहा , “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 अप्रैल को बहुप्रतीक्षित ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं, जो कनेक्टिविटी के एक नये युग की शुरुआत करेगी और न केवल यात्रा सुविधा को बढ़ायेगी बल्कि जम्मू-कश्मीर में व्यापार, उद्योग तथा रोजगार को बढ़ावा देगी।” उन्होंने इस उपलब्धि को ‘ऐतिहासिक मील का पत्थर’ बताया, जो क्षेत्र में पर्यटन और आर्थिक विकास के लिए नये रास्ते खोलेगा।

श्री गुप्ता ने कहा कि निर्बाध रेल संपर्क जम्मू-कश्मीर के लोगों की लंबे समय से मांग रही है और श्री Modi के नेतृत्व में यह लंबे समय से संजोया गया सपना हकीकत में बदल रहा है। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत बुनियादी ढांचे और प्रगति के मामले में कश्मीर को राष्ट्रीय मुख्यधारा में एकीकृत करने के केंद्र सरकार के संकल्प का प्रमाण होगी।

Modi यह ‘नया कश्मीर’ है जिसकी कल्पना मोदी ने की थी

उन्होंने कहा, “जो कभी दूर का सपना था, वह अब हकीकत है। यह ‘नया कश्मीर’ है जिसकी कल्पना मोदी ने की थी, जहां विकास, शांति और समृद्धि एक साथ चलते हैं।” उन्होंने कहा कि रेलवे लिंक पर्यटन क्षेत्र के लिए अभूतपूर्व अवसर प्रदान करेगा, जिससे तीर्थयात्रियों, प्रकृति प्रेमियों और घाटी के लुभावने परिदृश्यों को देखने के लिए उत्सुक रोमांच चाहने वालों के लिए यात्रा आसान हो जायेगी। पर्यटकों के आने से स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा मिलेगा, जिससे होटल व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टरों, कारीगरों और व्यापारियों को लाभ होगा तथा कश्मीर के आर्थिक पुनरुद्धार में तेज़ी आएगी।

जम्मू कश्मीर में बदलाव के लिए मोदी सरकार की प्रतिबद्धता पर ज़ोर देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि रेल लिंक औद्योगिक विस्तार का मार्ग प्रशस्त करेगा, रसद को आसान बनायेगा और युवाओं के लिए रोज़गार के नये अवसर पैदा करेगा। उन्होंने कहा कि बेहतर परिवहन बुनियादी ढाँचा निवेश को प्रोत्साहित करने के साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को मज़बूत करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *