मिशन शक्ति: महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक

मिशन शक्ति: महिलाओं व बालिकाओं को किया जागरूक
फतेहपुर। एसपी धवल जायसवाल के निर्देशन में एंटी रोमियो टीम की ओर से मिशन शक्ति फेज-5 अभियान व आपरेशन जागृति जिले भर में चलाया जा रहा है। जिसके तहत महिलाओं व बालिकाओं के बीच पुलिस टीम पहुंचकर आडियो, वीडियो व पंपलेट वितरित कर उन्हें जागरूक करने का काम कर रही है।


जिले के समस्त थानों की पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रो में महिला पुलिस कर्मी (शक्ति दीदी) व पुरूष पुलिस कर्मियों के साथ शहरी एवं ग्रामीणांचलों में जाकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों, कस्बों, गांवों में चौपाल लगाकर महिलाओं, बालिकाओं, छात्र-छात्राओं को स्वयं की सुरक्षा हेतु विभिन्न पैतरों के साथ-साथ प्रदेश सरकार के जारी हेल्पलाइन नंबरों 1090 वीमेन पॅावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 108 एंबुलेंस सेवा, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइऩ, 102 स्वास्थ्य सेवा, 1930 साइबर क्राइम तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं व प्राथमिकताओं के संबंध में भी जानकारी देते हुए जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरित किया। उधर जनपद के विभिन्न थानों की एन्टी रोमियो टीम ने प्रमुख चौराहो, पार्काें एवं भीड-भाड वाले स्थानो के आस-पास चेकिंग कर मनचलों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत अभियान चलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *