मिशन शक्ति: छात्राओं को मूल अधिकारों के प्रति किया जागरूक

   मिशन शक्ति: छात्राओं को मूल अधिकारों के प्रति किया जागरूक
– सोशल मीडिया पर हो रही ट्रैकिंग से बचने के बताए तरीके
फोटो परिचय- संगोष्ठी में छात्राओं को मिशन शक्ति की जानकारी देतीं अतिथि।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़  फतेहपुर। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. गुलशन सक्सेना के संरक्षण व निर्देशन में मिशन शक्ति फेज-5 की 90 दिवसीय कार्य योजना के क्रियान्वयन के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण पर लैंगिक उत्पीड़न एवं घरेलू हिंसा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य ने मां सरस्वती के पूजन से किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति पर जिला अभियोजन निदेशालय से महाविद्यालय में अतिथि के रूप में संयुक्त निदेशक अभियोजन अधिकारी सत्य प्रकाश, एसपीओ विवेक चंद्र, एपीओ पुष्पा और विजय रावत रहे। एपीओ पुष्पा ने छात्राओं को 1090, 112, 108 आदि नंबरों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं के मूल अधिकारो के प्रति जागरूक किया और सोशल मीडिया पर हो रही है ट्रैकिंग से बचने के तरीके बताएं उन्होंने कहा कि अगर आपके साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ या अपराध किया जाता है तो उसके लिए आप वर्चुअल एफआईआर कर सकती हैं। केस लड़ने के लिए सरकार आपको मुफ्त में वकील मुहैया कराएगी। एसपीओ विवेक चंद्र ने छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति और लैंगिक उत्पीड़न के प्रति जागरूक किया। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत कराया। संयुक्त निदेशक सत्य प्रकाश ने छात्राओ की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण किया। जिला नियोजन कार्यालय से आए विजय रावत ने महिलाओं से संबंधित व्यावहारिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। प्राचार्य प्रो० गुलशन सक्सेना ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उन्हें अपने अधिकारों की जानकारी होनी चाहिए और अपने साथ होने वाले अपराध को चुप रहकर सहन नहीं करना है। अपने अधिकारों के प्रति लड़ना है और आगे बढ़ना। इस अवसर पर मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी प्रोफेसर शकुंतला, समिति सदस्य डॉ0 जिया तसनीम एवं प्रोफेसर सरिता गुप्ता, प्रोफेसर लक्ष्मीना भारती, प्रोफेसर श्याम सोनकर, प्रोफेसर प्रशांत द्विवेदी, लेफ्टिनेंट शरदचंद्र रॉय, डॉ चारू मिश्रा, आनंदनाथ सहित पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *