व्यापारियों की मांगों को लेकर सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन

व्यापारियों की मांगों को लेकर सदर विधायक को सौंपा ज्ञापन
– अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने मांगी पेंशन व स्वास्थ्य बीमा योजना
फोटो परिचय- सदर विधायक को मांगो का ज्ञापन सौंपते व्यापारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। उद्योग व व्यापार के विकास की मांगों को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने सदर विधायक चन्द्र प्रकाश लोधी के आवास पहुंचकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें व्यापारियों के लिए पेंशन व स्वास्थ्य बीमा योजना लागू किए जाने की मांग की गई। विधायक का कहना रहा कि उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी की अगुवई में एक प्रतिनिधि मंडल सदर विधायक के आवास पहुंचा और ज्ञापन देकर मांग किया कि शिक्षक एवं स्नातक की तरह प्रदेश के 36 लाख पंजीकृत व्यापारियों से प्रदेश के छह हिस्सो अवध, गोरक्ष, काशी, कानपुर-बुंदेलखण्ड, बृज, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से चुनकर विधान परिषद भेजा जाए ताकि उच्च सदन में पूरे प्रदेश के व्यापारियों का प्रतिनिधित्व हो सके। देश व प्रदेश के व्यापारियों को पेंशन एवं स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की जाए। जिसकी आयु सीमा 60 वर्ष से ऊपर के व्यापारी के लिए हो। आग लगने, बाढ़ आने, दैवीय आपदा आदि में व्यापारी का नुकसान होने पर विभागों द्वारा उससे खर्चन लिया जाए। वस्तु एवं सेवाकर में कर की दरों में एकरूपता लाते हुए विलासता की वस्तुओं की उच्च दर एवं आम उपयोगी वस्तुओं को निम्न दर पर रखा जाए। 29 जून को भामाशाह की जयंती पर घोषित व्यापारी कल्याण दिवस को राष्ट्रीय व्यापारी दिवस घोषित किया जाए व संपूर्ण देश में इसे लागू किया जाए। पंजीकृत व्यापारी को आयुष्मान कार्ड योजना से भी जोड़ा जाए। इस मौके पर संजय गुप्ता, रज्जन गुप्ता, गुड्डू मोदनवाल, धीरज कुमार बाल्मीकि, विजय सिंह एडवोकेट, संजय जौहरी, मो. आसिफ एडवोकेट, उमेश मौर्य एडवोकेट, विनोद गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, दीपू सिंह, मो. अलीम, शकील अहमद, शुभम त्रिवेदी एडवोकेट भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *