विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप,, संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत

संदिग्ध हालत में विवाहिता की मौत, हत्या का आरोप
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम गबुआ का डेरा मजरे सरकण्डी में संदिग्ध अवस्था में 26 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। वहीं मृतका के परिजनो ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मीना तारा मजरे खरखर गांव निवासी जागेश्वर ने अपनी पुत्री अर्चना देवी की शादी दो वर्ष पूर्व गबुआ का डेरा मजरे सरकण्डी निवासी राजेन्द्र उर्फ कल्लू का पुत्र लवलेश निषाद के साथ किया था। बताते हैं कि बुधवार की शाम संदिग्ध अवस्था में अर्चना की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता ने सास फूलकुमार व नन्दोई रामकिशोर पर दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत
मृतका के पिता ने पति समेत चार पर लगाया हत्या का आरोप
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के जयरामनगर में बुधवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में 22 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं मृतका के पिता ने पति समेत ससुरालीजनों पर दहेज की मांग न पूरी होने पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती निवासी रामकुमार ने अपनी पुत्री रोशनी देवी की शादी राधानगर के जयराम नगर निवासी देशराज के पुत्र लवलेश के साथ 29 नवंबर 2022 में की थी। बुधवार की शाम संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके में पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पिता रामकुमार ने पति लवलेश, सास तन्नु, ससुर देशराज व देवर अनिकेश पर आरोप लगाते हुए बताया कि दहेज में चार पहिया की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर पहले उसकी पुत्री को मारापीटा बाद में गला दबाकर हत्या कर दी। वहीं पोस्टमार्टम हाउस में मां रेखा ने बताया कि कल दोपहर में ही पुत्री से बात हुयी थी और होली के पर्व के बाद आने की बात पुत्री कर रही थी। उसने बताया कि कुछ देर बाद फोन आया कि उसकी लडकी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। उधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिर्पाेट के बाद ही मौत का कारण ज्ञात हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *