स्वच्छता पखवाड़ा के तहत न्यायिक अधिकारियों ने लगाई झाड़ू

  महात्मा गांधी ने देखा था स्वच्छ भारत का सपना: जिला जज
– स्वच्छता पखवाड़ा के तहत न्यायिक अधिकारियों ने लगाई झाड़ू
फोटो परिचय-  न्यायालय परिसर में झाडू लगाते न्यायिक अधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जनपद न्यायालय में मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिला जज रणंजय कुमार वर्मा की अगुवई में न्यायिक अधिकारियों ने परिसर में स्वयं झाड़ू लगाकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। जिला जज ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था। उस सपने को हम सबको मिलकर साकार करना है। सभी नागरिक देश को स्वच्छ बनाने का कार्य करें।


मंगलवार को जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष रणंजय कुमार वर्मा की अगुवई में जनमानस को संदेश देने हेतु न्यायालय परिसर में सभी न्यायिक अधिकारियो एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में न्यायालय परिसर में झाडू लगाकर साफ-सफाई करायी गयी। जनपद न्यायाधीश ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महात्मा गांधी के द्वारा दिये गये संदेश पर विस्तार से रोशनी डाली। अपर जिला जज अजय सिंह-प्रथम ने भी स्वच्छ भारत एवं स्वस्थ भारत का संदेश दिया।

इस मौके पर न्यायिक अधिकारियों में अनिल कुमार, अविजित भूषण, महेन्द्र कुमार द्वितीय, अनुराधा शुक्ला, मो0 साजिद द्वितीय, अनुपम कुशवाहा, अंकिता सिंह तृतीय, नन्दनी उपाध्याय, बिन्दू यादव, भावना साहू, ईसान्त जायसवाल, सोनल साहू, अनिन्द उमराव, राजवर्धन तिवारी, प्रियांशी यादव, विम्मी सिंह, प्रियंका गौतम के अलावा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी प्रदीप कुमार गुप्ता, धनश्याम सिंह, वर्षा गुप्ता, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल अमित तिवारी, शिवसौरभ मिश्र, रोशनी, अशोक कुमार मिश्र शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *