महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि जी महाराज का हुआ स्वागत

 महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि जी महाराज का हुआ स्वागत
25 जनवरी को कुंभ नगरी प्रयागराज में होने वाले धर्म संवाद में उमड़ेंगे संत
फोटो परिचय– महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि जी महाराज का स्वागत करते समाजसेवी सुरेश चन्द्र शिवहरे।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शहर के राधानगर पहुंचे महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि जी महराज का भव्य स्वागत किया गया। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा डासना देवी मठ गाजियाबाद से कुंभनगरी प्रयागराज में कुंभ स्नान के बाद कानपुर और फिर फतेहपुर पहुंचे। जहां समाजसेवी सुरेश चंद्र शिवहरे के नेतृत्व में उनका माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह देकर जोरदार स्वागत किया गया।
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि महाराज मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि कुंभ में भव्य व्यवस्था है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 25 जनवरी को कुंभ नगरी प्रयागराज में धर्म संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में संत एकत्रित होकर इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान उन्होंने हिंदुओं को आगाह करते हुए कहा की हिंदुओं को अभी से संगठित हो जाना चाहिए नहीं तो जो हालात बांग्लादेश के हैं आने वाले 10 वर्षों के बाद यही हालत भारत के भी हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को अब जागना चाहिए और अगर हिंदू अभी भी नहीं जागा तो आने वाला समय हिंदुओं के लिए कष्टदाई हो सकता है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को किसी नेता किसी संगठन व पुलिस के सहारे नहीं रहना चाहिए जबकि संगठित होकर घर परिवार को मजबूत करना चाहिए और पड़ोसियों से भी रिश्ते मधुर रखना चाहिए। इस अवसर पर रजत शिवहरे, अंकित शिवहरे, शिवम शिवहरे, राजेश शिवहरे, प्रियम शिवहरे, बिंदा प्रसाद, विजय शंकर, निखिल श्रीवास्तव, विष्णु पांडेय, भोला द्विवेदी, आदित्य दुबे, वेद प्रकाश गुप्ता, राजन सिंह, सुजीत सिंह, उदित कुमार शिवहरे, मोहित त्रिवेदी, हिमांशु गुप्ता, अभिषेक कश्यप, ओम प्रकाश यादव, दीपू शिवहरे, हिमांशु सविता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *