रिकार्डों वाला महाकुंभ, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

प्रयागराज– महाकुंभ कल संपन्न हुआ और आज भी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोग संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। मेले में दुकानें भी लगी हैं। आज सुबह सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम के साथ गुरुवार सुबह प्रयागराज पहुंचे। योगी ने पहले अरैल घाट पर झाड़ू लगाई। गंगा नदी से कचरा निकाला। फिर गंगा पूजन भी किया।

योगी ने सफाईकर्मियों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया। दोनों डिप्टी ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज में कहा कि रेलवे ने भक्ति भाव से सभी यात्रियों और श्रद्धालुओं की सेवा की। 4 से 5 करोड़ श्रद्धालुओं को भारतीय रेल से लाया और ले जाया गया। रेलवे ने 16,000 से ज्यादा ट्रेनें चलाईं. ये किसी एक आयोजन में सबसे अधिक ट्रेन चलाने का नया कीर्तिमान है। वहीं महाकुंभ के दाैरान बने गिनीज बुक आफ रिकार्डस के सर्टिफिकेट भी आज दिए गए।

इन रिकॉर्ड्स के सर्टिफिकेट आज सौंपे गए-
गंगा सफाई का रिकॉर्ड बना, 4 अलग अलग स्थानों पर 360 लोगों द्वारा सफाई करने का रिकॉर्ड
हैंड पेंटिंग में – 10,102 लोगों का रिकॉर्ड, पहले 7660 लोगों का था।
झाडू लगाने में- 19000 लोगों का रिकॉर्ड बना, पहले 10,000 लोगों का था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *