सामुदायिक शौचालय में महीनों से तालाबंदी, ग्रामीण परेशान
फोटो परिचय- बंद पड़ा सामुदायिक शौचालय।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। विजयीपुर विकास खंड के ग्राम पंचायत मंडौली में बने समुदायिक शौचालय में तालाबंदी से ग्रामीण परेशान है। पंचायत के शुगर सिंह, अमन, अजय कुमार, रोहित, शुभम, माया देवी, गीता आदि ग्रामीणों ने मीडिया से रूबरू होते बताया कि ग्राम पंचायत में महीनो से सामुदायिक शौचालय में ताला लटकता रहता है। टेक केयर का फर्जी भुगतान महीनों से जारी है। कई शिकायतों के बाद भी सामुदायिक शौचालय में ताला लटकता रहा। किसी जिम्मेदार ने किसी तरह की सुधि नहीं ली।
महीनो से सामुदायिक शौचालय में तालाबंदी से ग्रामीण राहगीरो को शौच क्रिया आदि में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सामुदायिक शौचालय में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। समरसेबल हैंडपंप कई महीनो से ध्वस्त पड़ा है। रख-रखाव व टेक केयर का प्रतिमाह फर्जी भुगतान जारी है। वहीं ग्रामीणों को कोई सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। मामले के बाबत एडीओ पंचायत हारून हसन ने बताया कि जानकारी मिली है जांच की जाएगी व जांचोंपरात आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
सामुदायिक शौचालय में महीनों से तालाबंदी, ग्रामीण परेशान
