नन्हा रोजदार मो0 फरहान, मो0 फरहान ने रखा पहला रोजा

  मो0 फरहान ने रखा पहला रोजा
फोटो परिचय-  नन्हा रोजदार मो0 फरहान।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। मोहल्ला मसवानी के रहने वाले सात वर्षीय मो0 फरहान ने रोज़ा रखा। इस दौरान बताया कि घर ने अम्मी व पापा समेत सभी परिवार वाले रोज़ा रखते हैं जिसे देखकर उसके दिल में भी रोज़ा रखने की इच्छा थी। तड़के जब घर के लोग सहरी कर रहे थे, तभी वह जाग गया और घर वालों से सहरी की ज़िद की। मां आमना ने बच्चे की कम उम्र होने की बात कही लेकिन बच्चे की ज़िद के आगे पिता मो0 रिजवान व मां आमना ने हार मान ली। बच्चे ने दिन में पांच वक्त की नमाज़ अदा करने के बाद शाम को मगरिब की अज़ान के साथ रोज़ा खोला। घर के नौनिहाल के पहले रोज़े रखने की खुशी में परिवार में तरह तरह के पसंद के पकवान बनाये गये। नन्हे रोज़ेदार को फूलों के हार पहनाकर परिवार के लोगों के अलावा मोहल्लेवासियों ने भी मुबारकबाद दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *