गमला पेंटिंग के जरिए यातायात नियमों के पालन की दी जानकारी
– महिला महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा पखवाड़े का रहा अंतिम दिन
फोटो परिचय- गमला पेंटिंग के जरिए यातायात नियम बतातीं छात्राएं।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। सड़क सुरक्षा पखवाड़े के अंतिम दिवस पर मंगलवार को डॉ0 भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा अत्यंत आकर्षक रूप से गमला पेंटिंग के माध्यम से सड़क यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की।
छात्राओं ने गमला पेंटिंग में यातायात के नियमों का पालन करें-सुरक्षित रहें, सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, दुर्घटना पर लगेगा ताला जब पहनेंगे सुरक्षा की माला आदि स्लोगन लिखकर तथा सड़क सुरक्षा के विविध चिन्ह अंकित कर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं छात्राओं तक सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाया। कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 गुलशन सक्सेना के कुशल नेतृत्व एवं सड़क सुरक्षा समिति प्रभारी अनुष्का छौंकर के दिशा निर्देशन में किया गया। प्राचार्य ने पखवाड़े के अंतर्गत छात्राओं द्वारा किए गए जन जागरूकता के कार्य की अत्यंत सराहना की। कार्यक्रम के अंत में समिति प्रभारी अनुष्का छौंकर ने पखवाड़े के अंतर्गत की गई गतिविधियों का सारांश प्रस्तुत किया। समस्त स्वयंसेवियों, प्राध्यापकगण, कर्मचारीगण एवं समस्त छात्राओं का धन्यवाद व्यक्त किया। महाविद्यालय के रोड सेफ्टी क्लब, एनएसएस, सड़क सुरक्षा समिति एवं रेंजर्स इत्यादि समितियों के सदस्यों के साथ-साथ महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण एवं समस्त छात्राएं उपस्थित रहे।