मांगे पूरी न होने पर चार दिसंबर को जवाहर भवन का करेंगे घेराव

कोटदारों ने प्रदर्शन कर लाभांश बढ़ाने की उठाई मांग
– मांगे पूरी न होने पर चार दिसंबर को जवाहर भवन का करेंगे घेराव
फोटो परिचय-  कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते कोटेदार।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। आल इंडियन फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन के बैनर तले राशन विक्रेताओं ने प्रदर्शन कर सीएम को ज्ञापन भेजकर लाभांश बढ़ाये जाने व मानदेय दिये जाने की मांग किया।


गुरुवार को आल इंडियन फेयर प्राइस शाप डीलर एसोसिएशन उप्र के जिलाध्यक्ष निर्माेही उमेश त्रिवेदी की अगुवाई में राशन विक्रेताओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर ज़ोरदार प्रदर्शन करते हुए अपनी आवाज़ बुलंद किया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन भेजकर राशन वितरण में मिलने वाले लाभांश को बढ़ाये जाने एवं अन्य प्रदेशों की तर्ज पर राशन विक्रेताओं को मानदेय दिये जाने की मांग किया। सीएम को भेजे गये ज्ञापन में बताया कि कोटदारो द्वारा कोरोनाकाल में स्वयं व अपने परिवार की जान की परवाह किये बिना अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन का वितरण किया गया। जिसका केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सराहना की गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश में राशन विक्रेताओं को लाभांश के रूप में 90 रुपये प्रति कुंतल की दिए जा रहे है जबकि अन्य प्रदेशों में 200 रुपये प्रति कुंतल या बीस हज़ार रुपये प्रतिमाह का मानदेय दिया जा रहा है।

कोटदारो ने मंहगाई को देखते हुए अपना लाभांश दो सौ रुपये प्रति कुंतल किये जाने या मानदेय दिलाये जाने की मांग किया। साथ ही काहाकि यदि उनकी मांगों पर विचार नही किया गया तो चार दिसंबर को प्रदेश भर के कोटेदार राजधानी लखनऊ के जवाहर भेवन का घेराव कर खाद्य आयुक्त को ज्ञापन देने का काम करेंगे। इस मौके पर लल्लन पाल, विनोद पटेल, चंद्रनाथ, इसरार अली, शाहनवाज़, कामिल, रोहित लाल, अनुज कुमार, विमल सिंह, आशु सिंह, गुड्डू जमाल, राजेश समेत बड़ी संख्या में कोटेदार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *