सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर ऐरायां ब्लॉक में लगा मेला
– खागा विधायक ने किसानों व आमजन को योजनाओं की दी जानकारी
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। ऐरायां ब्लॉक में बुधवार को प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी जनता को दी गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक कृष्णा पासवान ने मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के लाभों को जनता के समक्ष रखा। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए, जिनमें कृषि, आपूर्ति, स्वास्थ्य, ग्राम पंचायत और नगर पंचायत विभाग शामिल थे। इन स्टालों पर विभिन्न सरकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी और उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) अशोक सिंह, अधिशासी अधिकारी (ईओ) देवहूती पांडेय, तहसीलदार इवेंद्र कुमार, संजय श्रीवास्तव, विपिन तिवारी और नगर पंचायत की चेयरमैन गीता सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मेले में उपस्थित अधिकारियों और जनता ने सरकारी योजनाओं के प्रति रुचि दिखाई और उनके लाभों को समझने का प्रयास किया। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री भी वितरित की गई।
खागा विधायक ने किसानों व आमजन को योजनाओं की दी जानकारी
