होली मिलन समारोह में उड़ा अबीर-गुलाल
फोटो परिचय- होली मिलन समारोह में भाग लेतीं खागा विधायक व अन्य।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खागा में होली मिलन समारोह बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया। जिसमें सभी लोगों ने होली के रंगों के साथ-साथ अबीर गुलाल खूब उड़ाया। एक दूसरे को पर्व की शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में खागा विधायक कृष्णा पासवान के अलावा सह विभाग संघ चालक कृष्णस्वरूप, जिला कार्यवाह राम अभिलाष, जिला प्रचारक मोहित, नगर प्रचारक मनभावन, नगर संचालक उदय पाल, नगर कार्यवाह उमेश, रितेश, कौटिल्य, स्वर्णिम जिला प्रचार प्रमुख राहुल, प्रेमचंद्, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के आचार्य एवं समस्त नगर स्वयं सेवक उपस्थित रहे। समारोह के दौरान पर्व की महत्ता भी बताई गई। साथ ही आपसी भाईचारे को बढ़ावा दिए जाने पर भी जोर दिया गया।
होली मिलन समारोह में भाग लेतीं खागा विधायक व अन्य
