दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से अरविंद केजरीवाल के घर को लेकर सियासत तेज हो गई है। बीजेपी की तरफ से संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। संबित पात्रा ने कहा कि दिल्ली की सरकार किस प्रकार से काम कर रही है उसका मुआयना CAG ने किया है और उसकी रिपोर्ट आई है। आप और केजरीवाल पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे सरकारी बंगला नहीं लेंगे, गाड़ी नहीं लेंगे, उन्होंने किस प्रकार से भ्रष्टाचार किया, उसका काला चिट्ठा CAG की इस रिपोर्ट में है।
भाजपा नेता ने दावा किया कि सीएजी की रिपोर्ट के मुताबिक, 17 मार्च 2020 को दिल्ली के PWD ने प्रस्ताव दिया कि केजरीवाल के आवास को फिर से तैयार किया जाना है। पीडब्ल्यूडी ने इमारत को तोड़कर एक मंजिल जोड़ने का प्रस्ताव दिया। हैरानी की बात ये है कि महज एक ही दिन में PWD का प्रस्ताव मंजूर कर लिया गया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की हवेली की रीमॉडलिंग पर 7.61 करोड़ रुपये का खर्च आया था। टेंडर 8.62 करोड़ रुपये में जारी किया गया था यानी टेंडर की लागत 13.21% अधिक थी।