नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले शुक्रवार को सियासत में माहौल काफी गर्मा गया है। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के प्रत्याशियों के खरीदने के दावे के बाद अब मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की एंट्री हो गई है।
जानकारी के अनुसार सामने आया है कि एसीबी की तीन सदस्यीय टीम केजरीवाल के घर पर मौजूद है और वह उनसे 15 करोड़ के दावे को लेकर पूछताछ करेगी। आप की लीगल टीम के प्रमुख संजीव नसियार का कहना है कि एक की टीम मेरा नोटिस की आई थी बाद में नोटिस कहीं से मंगाया गया और फिर हमें नोटिस दिया है और नोटिस में यह नहीं बताया है कि शिकायतकर्ता कौन है। बस एक इंटरनेट मीडिया पोस्ट का हवाला दिया है। वहीं खबर आ रही है कि केजरीवाल के घर के बाहर से एसीबी की टीम बैरंग लौट गई है। वह पूछताछ नहीं कर सकी है
अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए ACB की टीम के पहुंचने पर केजरीवाल के वकील ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ACB की टीम के पास अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने से संबंधित कोई कागजात नहीं है। बगैर किसी पेपर के ये अरविंद केजरीवाल से पूछताछ करने आए हैं। हम सिर्फ ये जानना चाहते हैं कि ACB के अधिकारी आखिर किसके आदेश पर यहां पहुंचे हैं और अरविंद केजरीवाल से पूछताछ के लिए उनके पास क्या कागजात हैं। बैगर किसी कागजात के आप किसी के घर में ऐसे ही नहीं घुस सकते हैं।
Kejriwal के घर के अंदर नहीं मिली एंट्री, गेट से लौटी ACB की टीम
