कठुआ – Kathua में रविवार देर शाम आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई। सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को चारों तरफ से घेर लिया है। दोनों तरफ से भारी गोलीबारी जारी है। हीरानगर के सन्याल में पांच आतंकियों को देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षा बलों की जॉइंट टीम आतंकियों के नजदीक पहुंची, उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।
BJP MP Kangana Ranaut ने कहा, ‘हम सुरक्षित माहौल में खुलकर ले रहे हैं सांस ‘
Kathua गोलीबारी रुक-रुककर जारी
इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजा गया है। इससे पहले कुपवाड़ा जिले में 17 मार्च को LoC से सटे खुरमोरा राजवार इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें एक आतंकी मारा गया जबकि कुछ आतंकी घेराबंदी तोड़कर भागने में कामयाब रहे थे। मुठभेड़ में एक सैनिक भी घायल हुआ था।