श्रीमद भागवत महापुराण के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा

  श्रीमद भागवत महापुराण के शुभारंभ पर निकली कलश यात्रा
फोटो परिचय-  औरेई गांव में कलश यात्रा निकालती महिलाएं।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। हसवा ब्लाक के ग्राम सभा औरेई में संगीतमयी श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया। कथावाचक व्यास जी ऋषि राज त्रिपाठी जी महाराज ने महापुराण कथा सुनाई। मुख्य यजमान रचना दुबे व राहुल दुबे स्वागताकांक्षी नीलम दुबे, रोहित दुबे, प्रतिभा दुबे, आशीष दुबे आयोजक राहुल दुबे ने बताया कि 30 जनवरी तक महापुराण कथा संपन्न होगी। आज 101 कन्याओं और महिलाओं द्वारा अपने सिर पर कलश रखकर गांव के कई मंदिरों का भ्रमण करते हुए वापस श्रीमद् भागवत कथा स्थल पर यात्रा पहुंची। कलश यात्रा में महिलाएं बच्चे डीजे की धुन पर नाचते गाते कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई।
कथा की शुरुआत एक बजे से छह बजे तक सुनाई जाएगी। पहले दिन कथावाचक ऋषि राज त्रिपाठी ने भागवत जी की शोभा यात्रा एवं भागवत जी का महत्व को विस्तार से बताया। धुंधकारी की प्रेत योनि से मुक्ति कैसे मिलेगी इसके बारे में भी भक्तों को कथा के माध्यम से विस्तार से बताया। आचार्य ने बताया कि धुंधकारी एक प्रेत आत्मा था जिसे भागवत कथा सुनकर प्रेत योनि से मुक्ति मिली थी। धुंधकारी के पापों की वजह से उसे मृत्यु के बाद प्रेत योनि प्राप्त हुई थी। धुंधकारी को मुक्ति दिलाने के लिए गोकण महाराज ने भागवत कथा का आयोजन किया था। बस की एक गांठ फट गई। अब उसमें छह गांठ शेष बची इसी प्रकार दूसरे दिन दूसरी तीसरी दिन तीसरी घाट टूट गई। इस प्रकार सातों दिन साथ गांठ को छोड़कर धुंधकारी श्रीमद् भागवत महापुराण के 12 स्कंध को सुनकर पवित्र हो गया और उसे प्रेत योनि से मुक्ति मिल गई। इस मौके पर प्रीति द्विवेदी, शिवदत्त द्विवेदी, शोभा द्विवेदी, चंद्रेश द्विवेदी, राकेश कुमार, कुन्नू दुबे, दुर्गेश दुबे, ग्राम प्रधान बचोले दुबे, पिंटू पुजारी, दुर्गा प्रसाद तिवारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *