फ़तेहपुर में पत्रकार दिलीप सैनी की निर्मम हत्या, चाकुओं से हमला कर उतारा मौत के घाट

 पत्रकार पर चाकुओं से हमला कर उतारा मौत के घाट
– हमले में पत्रकार का साथी गंभीर घायल, जिंदगी की लड़ रहा जंग
फोटो परिचय-मृतक पत्रकार दिलीप सैनी (फाइल फोटो)।
फतेहपुर। पुरानी खुन्नस को लेकर बुधवार की देर रात हमलावरों ने मामूली बात पर एक पत्रकार व उसके साथी पर चाकुओं से हमला बोल दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने पत्रकार को मृत घोषित कर दिया वहीं उसके साथी को गंभीर हालत में उपचार के लिए कानपुर रेफर कर दिया। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।


सदर कोतवाली क्षेत्र के चक बिसौली निवासी दिलीप सैनी (38) पुत्र हरिशंकर सैनी एक न्यूज चैनल एजेंसी में संवाददाता थे। बुधवार की देर रात वह चक बिसौली मोड़ यार्ड के पास अपने साथी शाहिद के साथ खड़े थे। तभी अन्नू तिवारी से किसी बात को लेकर बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि अन्नू तिवारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्रकार दिलीप सैनी व उनके साथी शाहिद पर चाकुओं से हमला बोल दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर मौके से भाग निकले। शोर-शराबा सुनकर लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल पत्रकार व उसके साथी को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने पत्रकार दिलीप सैनी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल शाहिद को कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।

इस हत्याकाण्ड के बाद समूचे शहर में सनसनी का माहौल पैदा हो गया। दीपोत्सव पर्व के दौरान हुए इस हत्याकाण्ड से लोग तरह-तरह की चर्चाएं करते दिखे। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पत्रकार के शव का सुबह ही पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है और इस हत्याकाण्ड की सभी परते खोलने के लिए पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने टीमों का गठन कर हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

इनसेट-
 परिजनों ने जाम लगा बुलडोजर एक्शन की उठाई मांग
फोटो परिचय-चौराहे पर जाम लगाए परिजन।
फतेहपुर। एक न्यूज चैनल एजेंसी के पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या के बाद मामले से तूल पकड़ लिया है। पोस्टमार्टम हाउस से निकलने के बाद परिजनों ने भिटौरा चौराहे पर जाम लगा दिया और अभियुक्तों के आवास पर बुलडोजर एक्शन की मांग उठाई। जाम के कारण यातायात बाधित हो गया। सूचना पर जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजनों को समझाया कि अभियुक्तों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर जाम खुल सका

इनसेट-
 पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार
फोटो परिचय-  पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद एएसपी व सीओ।
फतेहपुर। पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या होने के बाद शहर का माहौल बदल गया। चप्पे-चप्पे पर जहां पिकेट के जवान तैनात दिखे वहीं बड़ी संख्या में कई थानों का फोर्स पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र के अलावा दो सर्किल सीओ भी मौके पर मुस्तैद रहे। पोस्टमार्टम हाउस से पत्रकार का शव पुलिस की देखरेख में अंतिम संस्कार के लिए भिटौरा घाट ले जाया गया। जहां उनके शव का अंतिम संस्कार हुआ।


इनसेट-

नौ नामजद व छह अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
फतेहपुर। पत्रकार हत्याकाण्ड व उसके साथी को घायल किए जाने के मामले में तहरीर पर पुलिस ने अन्नू तिवारी, आलोक तिवारी उर्फ अक्कू तिवारी, विपिन पटेल, चिक्कन, जांटी, अंकित तिवारी, सुभाष पाण्डेय, सुनील राणा लेखपाल के अलावा पांच से छह अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। एसपी ने सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया। पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी और कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।


इनसेट-
 पत्रकारों में दौड़ी शोक की लहर
फतेहपुर। पत्रकार साथी दिलीप सैनी की हत्या किए जाने की जानकारी जैसे ही जिले के पत्रकारों को लगी तो उनके बीच शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में पत्रकार साथी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और परिवारीजनों को सांत्वना देने का काम किया। तत्पश्चात पत्रकारों ने पुलिस प्रशासन से इस मामले में अभियुक्तों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग भी उठाई। पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *