बीएड में प्रदेश में चौथा व जिले में प्रथम स्थान हासिल करने वाली बेटी को किया सम्मानित

   जन सेवा दल ने जातिगत अपमान को सम्मान में बदलने का लिया संकल्प
– बीएड में प्रदेश में चौथा व जिले में प्रथम स्थान हासिल करने वाली बेटी को किया सम्मानित
फोटो परिचय-  बैठक को संबोधित करते वक्ता।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जन सेवा दल की बैठक में समाज के मान-सम्मान को लेकर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि जातिगत अपमान को सम्मान में बदलने के लिए जुट जाएं। यह तभी संभव होगा जब समाज की हिस्सेदारी सत्ता में नहीं होगी। बैठक के पश्चात बीएड में प्रदेश में चौथा व जिले में प्रथम हासिल करने वाली बेटी को सम्मानित कर हौसला अफजाई की गई।
जनसेवा दल के राष्ट्रीय संयोजक विनेश ठाकुर के आदेश व प्रयागराज मंडल संयोजक राजोल सेन के नेतृत्व में बैठक हुई। बैठक में लोगों ने कहा कि विनेश ठाकुर ने अपने समाज के लिए जो कदम उठाया है जिले के सभी साथियों एवं पदाधिकारीगण अपने समाज से हो रहे जातिगत अपमान को सम्मान मे बदलने का संकल्प लें। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सहसंयोजक डॉ. सीके वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सह संयोजक डॉ. एसएन सिंह एवं राष्ट्रीय सहसंयोजक बलराम शर्मा, प्रदेश संयोजक राजू नंद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयोजक भोलाराम सविता, महिला मोर्चा प्रदेश संयोजक शशि राज सेन, कानपुर जिला संयोजक धर्मेंद्र सविता समाजसेवी सुनील सेन झांसी ने भी शिरकत की। संचालन व अध्यक्षता प्रयागराज मंडल संयोजक राजोल सेन ने किया। इस मौके पर अध्यक्ष शंकर लाल सविता, समाजसेवी शिव प्रसाद, कालीचरण सविता एडवोकेट, मनोज कुमार, अशोक कुमार फौजी, अमरजीत नंदवंशी, सौरभ ठाकुर, अजय कुमार सविता, प्रदीप कुमार, प्रदीप कुमार नंदवंशी, गणेश कुमार, सुनील कुमार, अजय ठाकुर, गोरेलाल सेन, अतुल कुमार सरिता, पवन कुमार, संगीता सेन, संजय सिंह, भूरा सविता, कुलदीप सविता, अर्जुन लाल सविता, राम किशोर, बृजेश सेन, राजू टेलर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *