म्यूचुअल फंड स्कीम भी निवेश का अच्छा विकल्प है। इसके माध्यम से भी आप मोटी रकम जमा कर सकते हैं। हालांकि म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन होने के कारण विशेषज्ञों की सलाह पर ही इसमें निवेश करना चाहिए।
आज हम आपको म्यूचुअल फंड स्कीम का एक शानदार प्लान बनाते जा रहे हैं, जिसके माध्यम से आप हर महीने 9 हजार रुपए का निवेश कर मोटी रकम हासिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको रोजाना केवल तीन सौ रुपए की बचत करनी होगी। इसके लिए आपको म्यूचुअल फंड स्कीम में एसआईपी बनवाकर इसमें हर महीने 9 हजार रुपए का निवेश आपको पूरे 25 सालों के लिए करना होगा।
इसके साथ ही आपके निवेश पर हर साल 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलने की भी उम्मीद करनी होगी। सब कुछ सही रहने पर 25 सालों के बाद आप करीब 1,20,41,013 रुपए की मोटी रकम हासिल कर सकते हैं। आप विशेषज्ञों की सलाह पर इसमें जरूर ही निवेश करें। ये स्कीम आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी।