खागा विधायक ने पेयजल योजना का किया निरीक्षण
– रेगुलर क्लोरीन युक्त पानी की सप्लाई किए जाने के निर्देश
फोटो परिचय- पेयजल योजना का निरीक्षण करतीं खागा विधायक कृष्णा पासवान।
अजय सिंह अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। शासन की शीर्ष प्राथमिकता के कार्यक्रम जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद के विकास खण्ड विजयीपुर की ग्राम पंचायत धर्मंगदपुर नरवा में पेयजल योजना के पूर्ण होने के उपरांत विधायक खागा कृष्णा पासवान ने ग्रामवासियों की उपस्थिति में पेयजल योजना का निरीक्षण किया।
विधायक ने ग्राम पंचायत में निरीक्षण व भ्रमण के दौरान निर्देश दिए कि सभी घरों में नल के कनेक्शन अनिवार्य रूप से किए जाएं, कोई भी घर छूटने न पाए। रेगुलर क्लोरीन युक्त पानी की सप्लाई की जाए। ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए योजना से होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया कि शुद्ध पेयजल पीने से ग्रामवासी जल जनित रोगों से बचेंगे और बीमारी के इलाज में खर्च होने वाला पैसा भी बचेगा। विधायक ने लोगों से अपील किया कि पानी को व्यर्थ न बहाएं। पेयजल योजना के निर्माण से लोगों में खुशी का माहौल रहा। ग्रामीणों ने विधायक को इस योजना के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर अधिशासी अभियंता अनुराग गौतम, सहायक अभियंता कैलाशचंद्र, जिला समन्वयक राजमुनि यादव, अवर अभियंता पिंटू कुमार, इमरान, कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि अंकुर देसाई, आईएसए कोआर्डिनेटर शिवबहादुर सिंह चंदेल, प्रोजेक्ट मैनेजर मो0 सऊद, ग्राम प्रधान शैलेन्द्र सिंह के अलावा ग्रामीण उपस्थित रहे।
रेगुलर क्लोरीन युक्त पानी की सप्लाई किए जाने के निर्देश
