बैठक में सहायक पर्टन अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण के निर्देश

 दिशा की बैठक में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने खींचा विकास का खाका

– बैठक में सहायक पर्टन अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण के निर्देश

फोटो परिचय- दिशा की बैठक में भाग लेते सांसद नरेश चन्द्र उत्तम पटेल व डीएम।

मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक विकास भवन सभागार में सांसद नरेश चन्द्र उत्तम पटेल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में गत बैठक के अनुपालन की पुष्टि की गई। सहायक पर्यटन अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण लेने, साथ ही जिन जीवित व्यक्तियों को मृतक बताकर वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन बंद कर दी गई है संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के निर्देश संबंधित को दिए।

जल जीवन मिशन ग्रामीण के अंतर्गत बड़े भीट बाबा खागा में निर्माणाधीन पानी की टंकी की बाउण्ड्रीवाल न बनाने की विधायक खागा की शिकायत पर तत्काल बाउंड्रीवाल बनाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता जल निगम ग्रामीण को दिए। उन्होंने अधिशाषी अभियंता आरईएस को निर्देश दिए कि जो भी सड़के जिला पंचायत को स्थानांतरित की गई है कि सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं। सांसद ने ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत से लगने वाली स्ट्रीट लाइटों की गुणवत्ता व धनराशि का सत्यापन कराने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए। विधायक बिंदकी के सुझाव पर उन्होंने कहा कि ईंट भट्टो के मालिकों, पर्यावरण समिति के सदस्यों की संयुक्त बैठक कर ईंट की दर और गुणवत्ता पर चर्चा की जाये, ताकि गुणवत्तायुक्त ईंट मिल सके। बैठक में सभी विभागों की संचालित योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की गई। जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने अध्यक्ष, जनप्रतिनिधियों एवं सदस्यों का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए कहा कि समिति के अध्यक्ष व जन प्रतिनिधियों द्वारा दिये गए निर्देशांे, सुझाव, शिकायतों का अक्षरशः पालन कराया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अभय प्रताप सिंह, विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक बिन्दकी जय कुमार सिंह जैकी, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक सदर चन्द्र प्रकाश लोधी, विधायक हुसैनगंज ऊषा मौर्या, एमएलसी अविनाश सिंह चौहान, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत के अध्यक्षगण, ब्लॉक प्रमुख, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, सिंचाई सहित समिति के नामित सदस्य व समस्त जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *