महाकुंभ के चलते अतिरिक्त रजाई व खाट की व्यवस्था किए जाने के निर्देश

डीएम ने बस स्टाप के रैन बसेरा का किया निरीक्षण
महाकुंभ के चलते अतिरिक्त रजाई व खाट की व्यवस्था किए जाने के निर्देश
फोटो परिचय- रोडवेज बस स्टाप के रैन बसेरा का निरीक्षण करते डीएम।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। ज्वालागंज बस स्टेशन स्थित रैन बसेरे का जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पीने के पानी, शौचालय, कंबल व अन्य व्यवस्थाएं देखीं। अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप व अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका रवीन्द्र कुमार को निर्देशित किया कि प्रयागराज में महाकुंभ के दृष्टिगत इस बार रैन बसेरों में अतिरिक्त रजाई और खाट की व्यवस्था सुनिश्चित करें। पीने का पानी उपलब्ध रहे और शौचालय नियमित साफ हों नियमित शहर के सभी रैनबसेरों में उक्त व्यवस्थाएं उपलब्ध हों। उनका नियमित निरीक्षण भी करते रहें। ठंड के मौसम के दृष्टिगत प्रमुख चैराहों, अस्पताल के बाहर व अन्य स्थान चिन्हित कर अलाव जलाने की नियमित व्यवस्था कराएं। ईओ नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति ठंड में खुले आसमान के नीचे न सोने पाए। उन्होने कहा कि यदि रैन बसेरे में अव्यवस्थाएं मिली तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक आरके चंद्राकर, मो. हबीब भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *