उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की पहल लगातार जारी

  पर्वों को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने पर डीएम व एडीएम को किया सम्मानित
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की पहल लगातार जारी
फोटो परिचय- डीएम को शाल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित करते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। जनपद समेत शहर में हिंदू, मुस्लिम के समस्त पर्वों को पूर्व में पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारे के साथ सम्पन्न करवाए जाने को लेकर गुरूवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह व अपर जिलाधिकारी प्रशासनिक धीरेंद्र त्रिपाठी को सम्मानित किया।


सम्मान करने के उपरांत जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल, महामंत्री जितेंद्र सिंह यादव उर्फ सोनू, महामंत्री रिजवान डियर, जिला उपाध्यक्ष राजेश चैधरी, युवा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गुप्त, जिला महामंत्री युवा राघवेंद्र द्विवेदी, शहर अध्यक्ष प्रमोद गुप्त, शहर महामंत्री दीपक साहू ने बताया कि डीएम की अगुवाई व एडीएम के उचित निर्देशन में जनपद में पूर्व में हिंदू मुस्लिम के समस्त पर्वों को आपसी भाईचारे एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाए जाने व बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर व्यापार मंडल द्वारा पदाधिकारियों की उपस्थिति में आज डीएम व एडीएम प्रशासनिक को शाल ओढ़ाकर व प्रतीक सिंह भेंटकर सम्मानित किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि इस तरह का कार्यक्रम सम्पूर्ण जिले में स्थानीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा मेरी उपस्थिति में तहसील व थानों के सम्मानित आधिकारियों को सम्मानित करने के कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें खागा व्यापार मंडल द्वारा खागा के तहसील व पुलिस अधिकारियो को सम्मानित किया गया। हथगाम में भी इसी तरीके से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश संगठन मंत्री डॉ ओमप्रकाश गुप्त, शहर महामंत्री दीपक साहू, उपाध्यक्ष राजू, जिला मीडिया प्रभारी अनुपम शुक्ल, खागा व्यापार मंडल के संरक्षक अब्दुल हफीज हाफिज, युवा व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष धरम सिंह, जिला महामंत्री राघवेंद्र द्विवेदी, युवा नेता अजय द्विवेदी, विकास यादव, रवि कश्यप, सोनू परिहार सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *