स्वरोजगार में रूचि रखने वालों को दी योजनाओं की जानकारी

  स्वरोजगार में रूचि रखने वालों को दी योजनाओं की जानकारी
एससीएसपी के तहत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ अयोजन
फोटो परिचय-  कार्यक्रम को संबोधित करते जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह उर्फ रिंकू लोहारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़–फतेहपुर। उत्तर प्रदेश खादी व ग्रामोद्योग बोर्ड के विपणन विकास सहायता कार्यक्रम (एससीएसपी) के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य/मण्डल प्रभारी अजय सिंह रिंकू लोहारी ने दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में उपस्थित आंगन्तुकों का वरिष्ठ प्रबंधक/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अजय कुमार सिंह ने अभिवादन किया। जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न विकास खण्डों से आए स्वरोजगार में रूचि रखने वाले पुरूष व महिलाओं को विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा गोपाल कृष्ण ने बैंकों से संचालित योजनाओं की जानकारी भी दी। मुख्य अतिथि श्री लोहारी ने कहा कि प्रदेश सरकार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दोना पत्तल उद्योग मधुमक्खी पालन उद्योग जैसे घरेलू उत्पाद बनाने के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण देकर निःशुल्क उपकरण उपलब्ध कराती है। ताकि प्रदेश सरकार की ग्रामीण एवं घरों में रहने वाली माताएं एवं बहनें भी अपनी आय बढ़कर आत्मनिर्भर हो सके। इस मौके पर रेशम विभाग के एसडीओ एसपी निगम, एडीओ एसटी विकास खण्ड तेलियानी विपिन कुमार, एडीओ अरविंद पटेल के अलावा जिला ग्रामोद्योग कार्यालय के मो. खालिद, विश्राम एवं कृष्णदत्त पाल भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *