सक्षम ने परिवार सम्मेलन का आयोजन कर दी जानकारी

सक्षम ने परिवार सम्मेलन का आयोजन कर दी जानकारी

कानपुर प्रांत के उपाध्यक्ष पियूष द्विवेदी ने सक्षम की स्थापना एवं उद्देश्य से उपस्थित जनसमुदाय को अवगत कराया।
फोटो परिचय- परिवार सम्मेलन में भाग लेते पदाधिकारी।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुसांगिक संगठन समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) की जिला इकाई ने कुटुम्ब प्रबोधन (परिवार सम्मेलन) कार्यक्रम का आयोजन रविवार को स्थानीय अयोध्या कुटी में किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य सक्षम संगठन के सभी दायित्वधारी, दिव्यांग मित्रों, दिव्यांगजनों के परिवारीजनों के एक निश्चित स्थान पर एकत्रीकरण एवं आपसी पारिवारिक परिचय एवं समरसता का वातावरण बनाना है। कार्यक्रम में कानपुर प्रांत के कोषाध्यक्ष एवं जनपद बांदा से जुड़े शान्ति भूषण का पाथेय प्राप्त हुआ। प्रान्तीय पदाधिकारी ने कार्यकर्ताओं की लगन एवं निष्ठा की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें संगठन की अमूल्य धरोहर के रूप में परिभाषित किया और संगठन के आगामी कार्यक्रमों से अवगत कराया। स्थानीय कार्यकर्ता एवं कानपुर प्रांत के उपाध्यक्ष पियूष द्विवेदी ने सक्षम की स्थापना एवं उद्देश्य से उपस्थित जनसमुदाय को अवगत कराया। साथ ही इस भव्य आयोजन के लिए फतेहपुर जिला इकाई के सभी साथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला सचिव सीताराम सिंह चैहान ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मूर्त रूप प्रदान किया। जिला कोषाध्यक्ष दिनेश चंद्र त्रिपाठी ने प्रांत कोषाध्यक्ष का अंगवस्त्र पहना कर स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र गुप्त ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें स्वल्पाहार हेतु आमंत्रित किया। इस अवसर पर महिला आयाम अध्यक्ष अर्चना अग्रहरि, डॉ नवनीत श्रीवास्तव, राजेश कुमार, रणविजय सिंह, विभा मिश्रा, शिव प्रसाद त्रिपाठी, लकी साहू, जितेन्द्र त्रिवेदी, हरी चैरसिया, शैलेंद्र कुमार रस्तोगी, सुरेन्द्र जायसवाल, समीर मिश्र भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *