इंडेन ग्राहकों को घर पर ही मिलेगी ई-केवाईसी की सुविधा: श्रीराम

इंडेन ग्राहकों को घर पर ही मिलेगी ई-केवाईसी की सुविधा: श्रीराम
– गैस एजेंसी ग्राहकों का परिवार जैसा रख रखी ख्याल: सनी
– खागा इंडेन गैस सर्विस ने हरदो में कराई एलपीजी पंचायत
फोटो परिचय- एलपीजी पंचायत में ग्राहकों को संबोधित करते वक्ता।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ खागा, फतेहपुर। गैस सिलेंडर इस्तेमाल के दौरान ग्राहकों द्वारा बरती जाने वाली लापरवाहियों को गंभीरता से लेते हुए फतेहपुर इंडेन सेल्स आफ़ीसर जरीन अकरम ने जिले में वृहद रुप से एलपीजी पंचायत एवं सेफ्टी क्लीनिक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। जिसके सापेक्ष जिले की सभी 32 गैस एजेंसियों के कर्मचारी प्रतिदिन महत्वपूर्ण स्थलों पर पंचायत एवं सेफ्टी क्लीनिक का आयोजन कर रहे हैं। साथ ही ईकेवाईसी एवं बीएससी पर भी एजेंसियां गंभीरता से कार्य कर रहीं हैं।


रविवार को खागा इंडेन गैस सर्विस द्वारा हरदो ग्राम स्थित पंचायत घर में एलपीजी पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग एक सैकड़ा महिलाओं ने प्रतिभाग किया। खागा एजेंसी कर्मचारियों द्वारा पंचायत के माध्यम से उपभोक्ताओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। अभियान के तहत खागा एजेंसी कर्मचारी द्वारा एलपीजी पंचायत एवं सेफ्टी क्लिनिक के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई गई। साथ ही उक्त गैस एजेंसी के डिलेवरीमैन उपभोक्ताओं के घर का किचेन, सिलेंडर, चूल्हा, गैस पाइप और रेगुलेटर की जांच करके खामी पाने पर मौके पर ही निस्तारण भी कर रहे हैं। पंचायत में आई महिलाओं को संबोधित करते हुए खागा इंडेन गैस सर्विस प्रबंधक ने कहा कि एलपीजी के सभी ग्राहकों को अब घर बैठे ईकेवाईसी की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी ग्राहकों को 1906 के बारे में जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने ग्राहकों को आश्वस्त किया कि लीकेज सहित सभी समस्याओं के लिए 1906 की शिकायत मात्र 2 घण्टे के अंदर पारदर्शी तरीके से निस्तारित किया जाएगा। उन्होंने ई केवाईसी, ओटीपी के माध्यम से ऑनलाइन सेफ्टी चेकअप एवं पांच साल पुरानी गैस पाइप बदलने आदि के लिए ग्राहकों को जागरूक किया। हरदो सभासद सनी सिंह सेंगर आए हुए ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा गांव खागा गैस एजेंसी से नजदीक है इसलिए यहां पर अधिकतर ग्राहक उक्त एजेंसी से ही है। खागा गैस एजेंसी अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध रहती है। उक्त गैस एजेंसी का बर्ताव ग्राहकों के प्रति परिवार की तरह रहता है जिसके लिए हम खागा इंडेन गैस सर्विस का शुक्रिया अदा करते हैं। इस मौके पर सनी मोदनवाल सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *