पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महाकुंभ के दृष्टिगत पुलिस द्वारा रात्रि चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग दौरान बांदा जनपद की ओर से तेज रफ्तार एक संदिग्ध बाइक सवार व्यक्ति पुलिस बेरियर तक आया। चकमा देकर भागने की कोशिश की। पुलिस ने तत्परता से रोककर पूछताछ की। तथ्य छिपाने के लिए संदिग्ध चकमा देता गया पुलिस ने गंभीरता से वाहन व संदिग्ध की जांच की। जांच पड़ताल से बरामद बाइक पल्सर 150 बांदा जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र की निकली जिसे शातिर ने चोरी कर ली थी। शातिर अभियुक्त की पहचान विजय सिंह पुत्र राम शिरोमणि सिंह निवासी खेमकरनपुर थाना किशनपुर निवासी ज्ञात हुई। बरामदगी करने वाले पुलिस टीम में उपनिरीक्षक तक हसन आदर्श सिंह राजेश तिवारी शामिल रहे। थाना प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि बाइक को कब्जे में ले अभियुक्तको जांचों पड़ताल आवश्यक कार्यवाही पश्चात न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
किशनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महाकुंभ के दृष्टिगत,पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर
