स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों को जीवन में करें चरितार्थ: नरेन्द्र सिंह

  विद्या मंदिर की पुरातन छात्र परिषद गठित, प्रांशु बने अध्यक्ष
स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों को जीवन में करें चरितार्थ: नरेन्द्र सिंह
फोटो परिचय-  पुरातन छात्र परिषद के कार्यक्रम में भाग लेते अतिथि।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में पुरातन छात्र परिषद द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती धूमधाम से मनायी गई। युवा दिवस के रूप में मनाई गई जन्म जयन्ती अवसर पर परिषद का नवीन गठन भी किया गया। जिसमें अध्यक्ष प्रांशु द्विवेदी घोषित हुए। परिषद में संरक्षक डॉ० भूपेन्द्र सिंह व बालिका वर्ग अध्यक्ष दीप्ती को मनोनीत किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में ईशनारायण, विभाग कार्यवाह ज्ञानेन्द्र सिंह एवं आशीष तिवारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह ने की। आये हुए अतिथियों ने स्वामी विवेकानन्द जी के आदर्शों पर चलने के साथ साथ उनके जीवन चरित्र को अपने जीवन में चरितार्थ करने की बात कही। वहीं आये हुए पुरातन छात्रों ने अपने विद्यालयी जीवन के संस्मरण साझा करते हुए सभी को हँसाया एवं भावुक भी किया। पूर्व छात्र 2012 बैच के विद्यार्थियों ने सभी अध्यपकों को भगवान श्रीराम जी का चित्र भेंट स्वरूप दिया। अध्यक्ष प्रांशु द्विवेदी ने कहा कि विद्यालय समय की यादें अपने आपको रोमांचित करती हैं और विद्यालय द्वारा प्राप्त शिक्षा, संस्कार सामाजिक जीवन में आज भी अग्रसित करती हैं। पुरातन छात्र परिषद के नवीन गठन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रसून तिवारी, उपाध्यक्ष देवनारायण मिश्र, महामंत्री विवेक पासवान, मंत्री अभिषेक श्रीवास्तव, हेमन्त यादव सहमंत्री श्रषभ गुप्ता, कोषाध्यक्ष रजत शिवहरे, दीपक मौर्या, लखन सिंह, अभिषेक सिंह गौतम आदि को मनोनीत किया गया। इसके अलावा अंग्रेजी माध्यम में अध्यक्ष यश प्रताप सिंह को बनाया गया। इस अवसर पर अभिलाष गुप्त, कृष्ण चन्द्र वर्मा, विनोद कुमार द्विवेदी, महेश सिंह, राजेश सिंह, राजनारायण शुक्ल, योगेन्द्र शुक्ल, अरविन्द त्रिपाठी, अनुज मिश्र, मुकुल सिंह, बाल कृष्ण गुप्ता, सौरभ मणि, बादल सोनी, नीरज गुप्ता, अदीप सिंह, आदित्यांश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *