जिले की सभी घाटों पर सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम

गाजे-बाजे की धुन के बीच दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन शुरू
– जिले की सभी घाटों पर सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
फोटो परिचय- (5) भिटौरा घाट में व्यवस्थाओं का जायजा लेते एएसपी व सीओ।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। शारदीय नवरात्र के समापन के बाद विजयदशमी के दिन जिले की कुछ दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन गाजे-बाजे व डीजे की धुन के बीच जिले की सभी घाटों में किया गया। भू-विसर्जन के लिए पहले ही आयोजकों को दिशा-निर्देश देते हुए गड्ढे खुदवाए गए थे। सुरक्षा के भी सभी घाटों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।


बताते चलें कि जिले के चिन्हित स्थानों पर रखी गईं दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन विजयदशमी के दिन शुरू हो गया। डीजे व गाजे-बाजे की धुन के बीच श्रद्धालु नाचते-गाते अबीर-गुलाल उड़ाते हुए घाटों के लिए रवाना हुए। रास्ते पर श्रद्धालुओं ने मां अगले बरस तू जल्दी आ समेत माता रानी के जयकारे जमकर लगाए। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से मार्गों पर पड़ने वाले चौराहों में पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे। जो यातायात को बहाल कराते रहे। जिले के सभी गंगा घाटों मंे सुरक्षा के व्यापक इंतजाम जिला प्रशासन की ओर से किए गए थे।

अनहोनी की घटना रोकने के लिए सभी घाटो पर गोताखोरों की टीम लगाई गई थी। साथ ही भू-विसर्जन कराए जाने के लिए आयोजकों को पहले ही निर्देश देकर जिला प्रशासन की ओर से गड्ढे खुदवाए गए हैं। इन्हीं गड्ढों में दुर्गा मूर्तियों का विसर्जन किया जा रहा है। कल (आज) बड़ी संख्या में दुर्गा मूर्तियों का भू-विसर्जन घाटों पर किया जाएगा। ओम घाट भिटौरा में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र के अलावा पुलिस उपाधीक्षक नगर सुशील दुबे समेत अन्य पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *