ओती खंड संख्या-4 में अवैध खनन, प्रशासन बना मूकदर्शक !
अजय सिंह अज़रा न्यूज़–फतेहपुर -जनपद के ललौली थाना क्षेत्र के ओती खंड संख्या-4 में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में खदान से मौरम निकालते हुए बड़ी-बड़ी मशीनें साफ देखी जा सकती हैं। यह खनन यमुना की जलधारा से किया जा रहा है, जिससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है, बल्कि सरकार को भी भारी राजस्व हानि हो रही है। खदान संचालक को प्रशासन की मौन स्वीकृति मिली हुई है। खनन विभाग की ओर से तैनात निगरानी टीम भी कार्रवाई करने से बच रही है। अवैध खनन के साथ-साथ ओवरलोडिंग भी जारी है, जिससे भारी वाहनों के कारण सड़कों की हालत खराब हो रही है।
प्राप्त जानकारी आनुसर एक गुप्ता जी अधिकारी की मिलीभगत से खदान संचालक अवैध खनन को अंजाम दे रहे हैं। बड़ी-बड़ी बूम मशीनों की मदद से मौरम निकाला जा रहा है और ओवरलोड ट्रकों को मशीनों के जरिए धक्का देकर बाहर निकाला जा रहा है। अवैध खनन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद खनन विभाग और प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि जिले के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले का संज्ञान लें और अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं।