नाले में मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त

 नाले में मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवइया जमालपुर गांव के समीप नाले में मिले अज्ञात युवक के शव की परिजनों ने शिनाख्त कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
बताते चलें कि मलवां थाना क्षेत्र के चितौरा गांव निवासी दिनेश कुमार सविता का 28 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार सविता हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा गांव अपनी रिश्तेदारी में गया था। उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं लग रहा था। परिजन खोज बीन में लगे थे। आज पुलिस द्वारा परिजनों को अज्ञात शव मिलने सूचना मिली तो मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त सतीश कुमार सविता के रूप में किया तो पुलिस ने शव को पंचनामे की कार्यवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के बड़े भाई मनीष ने बताया की 11 अक्टूबर को भाई हुसैनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा गांव रिश्तेदारी में गया था। उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लग रहा था जिसका आज सुबह मवइया जमालपुर गांव के समीप नाले में शव मिला है।

जहरीला पदार्थ खाने से युवक की मौत
फतेहपुर। खखरेरू थाना क्षेत्र के सैदपुर पंचमई गांव में घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में युवक ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सैदपुर पचमई गांव निवासी राम सिंह के 40 वर्षीय पुत्र अर्जुन सिंह उर्फ कुल्ला ने संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर ज़हरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया। हादसे की जानकारी परिजनों को हुई तो घर में कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल रहा। सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है।

सरकारी एंबुलेंस की टक्कर से युवक घायल
फतेहपुर। हुसैनगंज कस्बे में रोड किनारे चौराहे के समीप खड़े युवक को पशु विभाग की एम्बुलेन्स ने टक्कर मार दिया। जिससे युवक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के लालीपुर गाँव निवासी जय लाल का 35 वर्षीय पुत्र उमेश कुमार घर से किसी काम के लिए हुसैनगंज कस्बे आया था। जब वह कस्बे के चौराहे के समीप रोड किनारे खड़ा था तभी रोड निकली अनियत्रित पशु विभाग की एम्बुलेन्स ने उसको टक्कर मार दिया। जिससे उमेश घायल ही गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए हुसैनगंज स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *