चंडीगढ़: हरियाणा के सरकारी स्कूलों को अब ‘स्मार्ट’ बनाया जाएगा। पहले चरण में 1500 स्कूलों का चयन किया गया है, जिन्हें स्मार्ट स्कूल के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। ये स्कूल हाईटेक सुविधाओं से लैस होंगे। इतना ही नहीं, प्रदेश के स्कूलों के अलावा कॉलेजों, यूनिवर्सिटी तथा पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी नये पाठ्यक्रम शुरू होंगे। इंफ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षा विभाग के बजट में बढ़ोतरी भी संभव है।
शिक्षा विभाग के लिए जरूरी बजट पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को चंडीगढ़ में अहम बैठक लेंगे। शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा के अलावा विभाग से जुड़े सभी वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे। यह बैठक प्री-बजट परामर्श की कड़ी में होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत शिक्षा विभाग के बजट में बढ़ोतरी की जानी अनिवार्य है। पूर्व की मनोहर सरकार के समय ‘केजी टू पीजी’ कंसेप्ट के तहत एक ही कैम्पस में प्रारंभिक से हायर एजुकेशन तक का प्रबंध करने का निर्णय लिया गया था। पहले चरण में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी और रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय को इसके लिए चुना गया। नायब सरकार चरणबद्ध तरीके से सभी यूनिवर्सिटी में यह सुविधा शुरू करने की कोशिश में है। इसके लिए स्टाफ के अलावा सभी प्रकार का इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध होगा। इससे नये पदों के सृजन की संभावना भी बढ़ेगी।
यहां बता दें कि शिक्षा मंत्री महिपाल सिंह ढांडा पूर्व में एक दर्जन के करीब बैठकें कर चुके हैं। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को स्कूलों में सुधार के साथ-साथ शिक्षा की गुणवत्ता में बढ़ोतरी को लेकर कई तरह की योजनाएं तैयार करने के निर्देश भी दिए थे। कई तरह की नयी योजनाएं बनाई गयी हैं। मुख्यमंत्री के सामने सभी योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा। सीएम की मंजूरी के बाद इन्हें बजट में जगह मिल सकती है। इनमें ‘सुपर-100’ से अलग विद्यार्थियों के लिए कोचिंग सेंटर बनाए जाने की योजना भी शामिल है। सुपर-100 के तहत जेईई व नीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। शिक्षा मंत्री का प्लान है कि सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को कोचिंग के अवसर मिलने चाहिए। वह पांच से छह गांवों का एक क्लस्टर बनाकर सरकारी स्कूलों में ही शाम के समय कोचिंग क्लास लगाए जाने के पक्ष में हैं। इसके लिए प्रोफेशनल स्टाफ भी हायर किया जा सकता है। विभाग के पास उपलब्ध शिक्षकों का भी सहयोग लिया जाएगा।
सात विवि में लगेंगे नये कुलपति
हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने प्रदेश की सात यूनिवर्सिटी में नये कुलपति (वीसी) नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए विज्ञापन जारी करके आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। सिरसा स्थित चौ. देवीलाल यूनिवर्सिटी, खानपुर कलां (सोनीपत) स्थित भगत फूल सिंह महिला विवि, रेवाड़ी के मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी यूनिवर्सिटी, जींद की चौ. रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी, राई (सोनीपत) की डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी और कैथल की महर्षि वाल्मीकि संस्कृत यूनिवर्सिटी में नये वीसी लगाए जाएंगे। आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 मार्च तय की गयी है।