रेडक्रास चेयरमैन ने जरूरतमंदों के बीच बांटी सेवइयां
– रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए दी होम्योपैथिक औषधि
फोटो परिचय- जरूरतमंद बच्चों के बीच सेंवइयां वितरित करते रेडक्रासमो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। इण्डियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डा. अनुराग श्रीवास्तव लगातार समाजसेवा के कार्यों में जुटे हुए हैं। जरूरतमंदों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के साथ-साथ उनके बीच पर्वों की खुशियां भी साझा करते हैं। जाति, धर्म के बंधन से ऊपर उठकर वह सभी पर्वों में जरूरतमंदों के बीच सामग्री भी पहुंचाते हैं। इसी क्रम में गत वर्षों की भांति गुरूवार को इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने इरशाद अहमद के सहयोग से चिन्हित पीरनपुर के अतिनिर्धन, जरूरतमंद दिव्यांग 70 बच्चों को ईद के अवसर पर सेवइयां, चीनी का वितरण किया। साथ ही सभी बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि भी प्रदान की। डॉ अनुराग ने कहा कि त्योहार आपसी एकता, ख़ुशी, सद्भाव व भाईचारे का संदेश देते हैं। हम सभी को मिल-जुलकर त्योहार मनाने चाहिए। सभी बच्चे उपहार पाकर बहुत खुश हुए। इस अवसर पर इरशाद अहमद के अलावा प्रमुख सहयोगी अभिनव श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने के लिए दी होम्योपैथिक औषधि
