Himachal Pradesh में पाकिस्तानी गुब्बारा मिलने से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी

हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश के करनेहडा क्षेत्र (थाना बड़सर) में पाकिस्तान एयरलाइंस का एक गुब्बारा मिला है। यह गुब्बारा पाकिस्तान एयरलाइंस के जहाज के आकार का है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है, खासकर तब, जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और देशभर में “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे लगाए जा रहे हैं।

डीएसपी बड़सर, लालमन शर्मा ने बताया कि गुब्बारे की सूचना इलाके के प्रधान ने पुलिस को दी। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने गुब्बारे को जब्त कर लिया। एसएचओ बड़सर, गुरबख्श चौधरी के अनुसार, यह गुब्बारा हमीरपुर और बिलासपुर जिलों की सीमा पर मिला, जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।

पुलिस चौकी प्रभारी प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अजय कौडल और एचएससी दिनेश रागड़ा ने गुब्बारे को सुरक्षित किया। डीएसपी शर्मा ने कहा कि गुब्बारे की उत्पत्ति और इसमें शामिल तत्वों की जाँच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही इसके स्रोत और मकसद का पता लगा लिया जाएगा।

इस घटना ने क्षेत्र के निवासियों को सतर्क कर दिया है, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से भेजे गए गुब्बारों का मामला पहले भी सुर्ख़ियों में रह चुका है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।

जाँच एजेंसियाँ इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि क्या यह गुब्बारा पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा भेजा गया था या फिर यह कोई अन्य साजिश है। सुरक्षा बलों ने संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *