कैथल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने रविवार को कैथल स्थित भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम समेत कई अन्य मुद्दों पर पत्रकारों से बातचीत की।
सीएम नायब सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ कार्यक्रम देशभर के उन लोगों का जिक्र करते हैं, जिन्होंने अपने क्षेत्र में कुछ विशेष कार्य किए हैं, जो समाज को लाभ पहुंचाते हैं। यह कार्यक्रम लोगों को प्रेरणा देने के साथ-साथ उन्हें बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वह प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को जरूर सुनें और इससे जुड़ें। यह हर वर्ग के लोगों के लिए फायदेमंद है। आज के ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस का भी जिक्र किया, नेता जी की 23 जनवरी को जयंती है। मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा में चल रहे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव पर भी टिप्पणी की। उन्होंने सभी प्रत्याशियों को बधाई दी और कहा कि इस चुनाव से राज्य के धार्मिक स्थानों में स्वच्छता, पारदर्शिता और धार्मिक कार्यों को बढ़ावा मिलेगा, इससे समाज के लिए एक अच्छा संदेश जाएगा।
हरियाणा : कार्यकर्ताओं से मिले सीएम सैनी, लोगों से की हर माह ‘मन की बात’ सुनने की अपील
![हरियाणा : कार्यकर्ताओं से मिले सीएम सैनी, लोगों से की हर माह ‘मन की बात’ सुनने की अपील हरियाणा : कार्यकर्ताओं से मिले सीएम सैनी, लोगों से की हर माह ‘मन की बात’ सुनने की अपील](https://www.azranews.in/wp-content/uploads/2025/01/9-15.jpg)