नारनौल : हरियाणा के नारनौल में शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां बिजली चोरी की शिकायत पर कार्रवाई करने पहुंची महिला पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। यह घटना धूप कॉलोनी में हुई, जब डायल 112 की टीम बिजली निगम के कर्मचारियों के साथ एक घर पर पहुंची थी।
पुलिस के अनुसार, बिजली निगम की टीम को बिजली चोरी की सूचना मिली थी, जिसके बाद वे एसडीओ मोहम्मद अजहरुद्दीन के नेतृत्व में धूप कॉलोनी में जांच के लिए गए थे। टीम जब रतन नामक व्यक्ति के घर पहुंची, तो घर में मौजूद महिलाओं ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया और विरोध करना शुरू कर दिया। बिजली निगम की टीम ने इसके बाद डायल 112 पर कॉल करके पुलिस सहायता मांगी। डायल 112 की टीम, जिसमें असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) बिमला और कॉन्स्टेबल मीनाक्षी नामक दो महिला पुलिसकर्मी शामिल थीं, मौके पर पहुंची। बिजली निगम की टीम ने पुलिस को बताया कि वे बिजली चोरी की जांच के लिए आए हैं, लेकिन महिलाओं ने उन्हें घर में प्रवेश करने से रोक दिया है। जब ASI बिमला ने महिलाओं से टीम को अंदर जाने देने का कारण पूछा, तो महिलाओं ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिलाओं ने महिला पुलिसकर्मियों के बाल पकड़कर खींचे और उन्हें गली में घसीटा। इस दौरान, आरोप है कि रतन का बेटा राहुल घर से पेट्रोल की बोतल लेकर आया और महिला पुलिसकर्मियों पर छिड़क दिया। मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने हस्तक्षेप कर महिला पुलिसकर्मियों को बचाया। घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिलाओं को पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई करते और उनके बाल खींचते हुए देखा जा सकता है। ASI बिमला ने बताया कि महिलाओं ने पहले उन्हें अंदर आने के लिए कहा, लेकिन जब उन्होंने बिजली टीम को जांच के लिए अंदर जाने देने की बात कही, तो महिलाओं ने उन पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि जब पुलिस टीम ने महिलाओं को गाड़ी में बैठाने की कोशिश की, तो उन्होंने और उग्र होकर महिला पुलिसकर्मियों के बाल पकड़कर खींचे। बिजली निगम की टीम ने इस घटना की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। गनीमत रही कि समय रहते लोगों के हस्तक्षेप से महिला पुलिसकर्मियों को बचाया जा सका और एक बड़ी घटना टल गई।
हरियाणा में सनसनीखेज घटना: महिला पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश, बाल पकड़कर घसीटा
