अन्याय के विरूद्ध गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने घेरा थाना, उठाई मांग

  अन्याय के विरूद्ध गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक ने घेरा थाना
दहेज लोभी हत्यारों को शीघ्र पकड़े जाने की उठाई मांग
फोटो परिचय- राधानगर चैराहे से थाने के घेराव को जातीं गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाएं।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़फतेहपुर। राधानगर थाने में गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की महिलाओं ने रविवार को राधानगर चैराहे से थाना तक भ्रष्टाचार और शिथिल कार्यशैली के विरूद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव किया। दो सप्ताह से न्याय की आस में भटक रही मृतका की मां के आंसुओं से आंदोलित सैकड़ों महिलाओं ने एक स्वर में बोला कि अगर पुलिस कार्यवाही कर देती तो यहां आना ही नही पड़ता। महिला पुलिस कर्मियों से गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की झडप हुई।
सदर कोतवाली के अंतर्गत अस्ती ग्राम की मृतका रोशनी पुत्री रामकुमार के पीड़ित परिवार व मां रेखा ने बताया कि उनकी बेटी की शादी राधानगर थाना क्षेत्र के जयरामनगर में डेढ़ वर्ष पूर्व लवकेश पुत्र देशराज के साथ हुई थी। शुरु से ही अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए गाली गलौज व मारपीट करते थे। उनकी पुत्री रोशनी की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। हत्या के उपरांत शव को मर्चुरी में रखा दिया। जब मृतका के माता पिता को पता चला तो मुश्किल से राधानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। घटना 12 मार्च की है। आज लगभग दो सप्ताह बीत जानें के बाद भी दोषियों को पकड़ने में पुलिस नाकाम है। गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने सीओ के समक्ष थाना प्रभारी व पुलिस की शिथिल कार्यशैली पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। सीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का भरोसा दिया। थाना प्रभारी सहित समस्त थाना पुलिस स्टाफ को सक्रियता से कार्य करने को सचेत किया। अध्यक्ष ने कहा कि यदि पीड़ित परिवार को न्याय नही मिला तो संगठन पुनः आंदोलन करेगा। इस मौके पर पीड़िता की मां रेखा, महिलाओं में प्रीती, सुनीता, रानी, रंजना, सरला, संगीता, रामा, राजरानी, विनीता, अंजनी भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *