किसानों की समस्याओं को लेकर आंदोलन करेगी सपा
– बैठक में मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा कर दिए दिशा-निर्देश
फोटो परिचय- बैठक को संबोधित करते जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक में मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा की गई। साथ ही विधानसभा व फ्रन्टल संगठनों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही निर्णय लिया गया कि जिले के किसानों की समस्याएं यदि शीघ्र निस्तारित न की गई तो सपा वृहद आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगी।
मासिक बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह यादव ने की। बैठक में किसानों को खाद न मिलने का मुद्दा गरमाया रहा। निर्णय लिया गया कि जिला नेतृत्व जिम्मेदारों से मिलकर समस्या का अविलंब समाधान कराने के लिए दबाव बनाएगा अन्यथा किसानों की समस्याओं को लेकर वृहद आंदोलन किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एकजुट हो जाएं और सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को वोटर लिस्ट से जोड़ने का काम करें। जिससे सपा के पक्ष में माहौल बनाया जा सके। संचालन जिला महासचिव चौधरी मंजर यार ने किया। इस मौके पर पूर्व विधायक मो. सफीर, चेयरमैन राजकुमार मौर्य, पूर्व जिलाध्यक्ष दलजीत निषाद, वीरेन्द्र यादव, विपिन सिंह यादव, जगदीश सिंह, रीता प्रजापति, राम बाबू यादव, कामता प्रसाद, राम किशोर प्रजापति, नन्द किशेर पाल, शमीम अहमद, अरूणेश पाण्डेय, हीरालाल साहू, जेपी यादव, डा. अमित पाल, जगनायक सचान, डीजी कुशवाहा, फूल सिंह मौर्य, विवेक यादव, शिव सिंह यादव, भिक्खू मामा, अखिलेश बाल्मीकि, रामू गौतम, प्रदीप सोनकर, हेमू खान, सिराज अहमद, इरफान राईन, महेश कुमार भी मौजूद रहे।