शासन ने पत्र जारी कर एक सप्ताह में मांगा डीपीआर ,500 गोवंश के क्षमता की कान्हा गौशाला

 किशनपुर में बनेगी 500 गोवंश के क्षमता की कान्हा गौशाला
– शासन ने पत्र जारी कर एक सप्ताह में मांगा डीपीआर
– 1 करोड़ 65 लाख 89 हजार की लागत से बनेगी गौशाला
फोटो परिचय- (9) कूड़े के ढेर में बैठे गोवंश।
विजयीपुर, फतेहपुर। कस्बा में अन्ना मवेशियों की भरमार के बीच नगर पंचायत किशनपुर में 500 मवेशियों की क्षमता वाली कान्हा गौशाला बनेगी जिसके लिए शासन ने धन अवमुक्त करते हुए नगर पंचायत से एक सप्ताह में डीपीआर मांगा है।
नगर पंचायत किशनपुर में सैकड़ो की संख्या में अन्ना मवेशी घूम रहे हैं जिससे पूरे बाजार, किराना मार्केट, सब्जी मंडी, गल्ला मंडी, थाना परिसर, अस्पताल आदि प्रमुख सड़कों में अन्ना मवेशी घूमते रहते हैं। जिससे कस्बा बाजार आने वाले राहगीरों को चोटहिल भी करते रहते हैं। इसी बीच 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने जिलाधिकारी को पत्र जारी करते हुए नगर पंचायत किशनपुर में 1 करोड़ 65 लाख 89 हजार रुपए की लागत से कान्हा गौशाला बनवाने के निर्देश दिए हैं। जिसके लिए अधिशासी अधिकारी से एक सप्ताह में जमीन के अभिलेख सहित डीपीआर तैयार कर मांगा गया है। प्रभारी ईओ खागा एसडीएम अजय कुमार पांडेय ने बताया कि गौशाला के लिए शासन आदेश आया है। उच्चाधिकारियों से बात कर जमीन का चयन कर शासन को डीपीआर भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *