अबोहर/संगरूर: पंजाब के सरकारी डॉक्टरों का संगठन पीसीएमएस एसोसिएशन और राज्य सरकार के बीच लगातार बातचीत के बावजूद कोई ठोस नतीजा न निकलने के कारण राज्य के करीब 2500 पीसीएमएस डॉक्टर 20 जनवरी से पुनः अपनी हड़ताल शुरू करने जा रहे हैं।
अबोहर सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने डॉ. सुरेश कंबोज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की, जिसमें हड़ताल की रूपरेखा पर चर्चा की गई। डॉ. कंबोज ने बताया कि चार महीने पहले डॉक्टरों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू की थी, जिसके बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तीन महीने के भीतर इन मांगों को लागू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई। उन्होंने कहा कि 19 जनवरी को मोगा में एसोसिएशन के प्रांतीय पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें ओपीडी सहित अन्य सेवाओं पर चर्चा की जाएगी।