होली में अलर्ट पर रहेंगी 108 व 102 एम्बुलेंस सेवाएं
– इमरजेंसी सेवा देने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी सरकारी एंबुलेंस
फोटो परिचय-एंबुलेंस के साथ ड्यूटी में मुस्तैद कार्मिक।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। होली के दौरान आवश्यकता पड़ने पर 108 नंबर पर डायल करें। इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा कुछ ही मिनट में आपकी मदद के लिए पहुंचेगी। होली में एंबुलेंस सेवाओं को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। त्योहार के दौरान 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवाएं 24 घंटे निःशुल्क उपलब्ध रहेंगी।
सरकारी एंबुलेंस सेवा प्रदाता संस्था के प्रोग्राम मैनेजर आशीष द्विवेदी ने बताया कि होली को लेकर सभी एम्बुलेंस स्टाफ को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। 108 एंबुलेंस चिह्नित किए गए विशेष स्थानों, दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों व थानों के नजदीक मौजूद रहेगी, ताकि कोई आपात स्थिति होने पर मरीजों को प्राथमिक इलाज उपलब्ध होने के साथ ही एंबुलेंस से जल्द से जल्द निकटतम अस्पताल पहुंचाया जा सके। हर जरूरतमंद को कम से कम समय में एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। बताया कि सड़क या अन्य कोई दुर्घटना जैसे जलने, हार्ट अटैक, सांस, लिवर, किडनी, पेट दर्द, बुखार से संबंधित या अन्य कोई भी इमरजेंसी से संबंधित समस्या होने पर 108 नंबर पर तत्काल सूचना दी जा सकती है। और 108 एंबुलेंस जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर सेवा देगी। सभी एंबुलेंस में जीवन रक्षक दवाओं के साथ इमरजेंसी सुविधाएं व प्रशिक्षित कर्मी उपलब्ध है। इसके अलावा होली के त्योहार के दौरान गर्भवती महिलाओं व दो साल तक बच्चों को सेवाएं देने के लिए 102 एंबुलेंस सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। जिले में 108 सेवा की 33 एंबुलेंस और 102 सेवा की कुल 35 एंबुलेंस 24 घंटे संचालित हैं। जो आम जनमानस के लिए इमरजेंसी संबंधित सुविधाओं के लिए सदैव तत्पर हैं।
इमरजेंसी सेवा देने के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी सरकारी एंबुलेंस
