कृषकों को विस्तृत जानकारी दी।
बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत आम, अमरूद, नीबू व पतीता की बागवानी में चालीस प्रतिशत अनुदान कृषकों को देय है। टिश्यू कल्चर केला की फसल में प्रति हेक्टेयर धनराशि 30738 रूपए का अनुदान विभाग द्वारा दिया जाता है। संकर शाकभाजी शिमला मिर्च, टमाटर, फूलगोभी, पत्ता गोभी, कद्दू वर्गीय आदि एवं मसाला फसल प्याज, लहसुन व मसाला मिर्च की खेती करने वाले कृषकों को विभाग द्वारा इम्पैनल्ड फर्मों द्वारा उन्नत प्रजापति के बीज उपलब्ध कराए जाते हैं। विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी विकास भवन के कमरा नं0 138-139 स्थित कार्यालय में उपस्थित होकर व क्षेत्रीय प्रभारियों विकास खण्ड देवमई, मलवां के मोबाइल नं0 9919779564, विकास खण्ड बहुआ एवं असोथर के मोबाइल नं0 9450261275, विकास खण्ड अमौली व खजुहा के मोबाइल नं0 9140136988, विकास खण्ड तेलियानी, हथगाम एवं ऐरायां के मोबाइल नं0 9452073794, विकास खण्ड धाता एवं विजयीपुर के मोबाइल नं0 8756291705 एवं विकास खण्ड हस्वा एवं भिटौरा के मोबाइल नं0 7652088495 पर प्राप्त कर सकते हैं।