एम्बिशन पब्लिक स्कूल में मनाई गांधी व शास्त्री जयंती

एम्बिशन पब्लिक स्कूल में मनाई गांधी व शास्त्री जयंती
– वक्ताओं ने बापू व शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर डाला प्रकाश
फोटो परिचय- प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को सम्मानित करते सेवानिवृत्त शिक्षक।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। एम्बिशन पब्लिक स्कूल में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मोहम्मद आसिफ एडवोकेट व मुस्लिम इंटर कॉलेज के सेवानिवृत प्रवक्ता फज़लुर्रहमान असलम मौजूद रहे। सर्वप्रथम महान विभूतियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।


मोहम्मद आसिफ एडवोकेट ने कहा कि महात्मा गाँधी पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा श्रोत हैं। उनसे हमने एक चीज सीखी है कि जिस तरह से आप दूसरों से अच्छा व्यवहार चाहते हैं आपको भी अच्छा व्यवहार करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि हम सब को मिलकर काम करना होगा। फज़लुर्रहमान असलम ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन महात्मा गाँधी के नेतृत्व में लड़ा गया जिसमे विभिन्न प्रांतो मज़हबों और विचारधाराओं के लोग शामिल थे। महात्मा गाँधी ने अहिंसा व सत्य के मार्ग में चलकर 15 अगस्त 1947 को अंग्रेज़ों के चंगुल से छुड़ा कर देश को स्वतंत्र कराया। प्रबंधक दिलशाद अहमद ने अहिंसा के पुजारी महात्मा गाँधी को नमन करते हुए उनसे जुड़ी तमाम छोटी बड़ी बातों को सभी से साझा किया। प्रिंसिपल आरती सोनी ने बताया कि इस वर्ष भी छात्र छात्राओं ने महात्मा गाँधी व लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दिन बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाया। विद्यालय मे प्रोट्रेट मेकिंग प्रतियोगिता व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के छात्र छात्राएँ सम्मलित हुए। इस मौके पर समस्त शिक्षिकाएं पूजा सोनी, शगुफ्ता परवीन, पूजा गौतम, आमना परवीन, समाना ज़हरा, सोबिया शेख, जैस्मीन, अरीबा शेख, पूनम पटेल, वर्षा तिवारी, उमा गुप्ता, तनु व मधु शर्मा उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *