व्यापार मंडल के सहयोग से लगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
– दो सैकड़ा मरीजों ने शिविर का लठाया लाभ
फोटो परिचय- शिविर में मरीजों का परीक्षण करते चिकित्सक।
मो. ज़र्रेयाब खान अजरा न्यूज़ फतेहपुर। जनपद के मरीजों की सुविधा हेतु उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश की ओर से मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के सहयोग से शहर के पक्का तालाब रोड स्थित जीडी मेड स्टार मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल में निःशुल्क स्वास्थ परीक्षण शिविर आयोजित किया।
शिविर में मेदांता हॉस्पिटल के डायरेक्टर आर्थाेपेडिस्क डा. धर्मेन्द्र सिंह ने सैकड़ो आर्थाें मरीजों की जांच करके उचित परामर्श दिया। शिविर में निःशुल्क बल्ड प्रेशर, बल्ड शुगर, ईसीजीबीएमडी जांच निःशुल्क कराई गई। अनुमानित 200 मरीजों ने निःशुल्क शिविर में सहभागिता करके लाभ प्राप्त किया। उद्योग व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि समाज की सेवा सच्ची प्रार्थना है जो संगठन द्वारा सदैव जारी रहेगा। मेदांता हॉस्पिटल के मार्केटिंग मैनेजर प्रभात गुप्ता ने कहा कि उद्योग व्यापार मण्डल के सहयोग से आगे भी निःशुल्क शिविर का आयोजन करके मरीजों की निरंतर सेवा का प्रयास जारी रहेगा। निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में व्यापार मण्डल के संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, मण्डल अध्यक्ष अनिल वर्मा, उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, वार्ड अध्यक्ष मो इमरान, संरक्षक हंसराज सोनी सहित जीडी हॉस्पिटल संचालक डा. राकेश साहू, डा. धीरेन्द्र साहू, डा. आमिर, डा. आयुषी, डा. अभिषेक शर्मा सहयोगी रोहित अवस्थी, कुसमा, आकांक्षा, महक, इकरा, सुभाष, मनोज, अमरेन्द्र, उत्कर्ष ने विशेष सहयोग प्रदान किया।