डायग्नोस्टिक का फीता काटकर उद्घाटन करते पूर्व सांसद

रीजेंसी डायग्नोस्टिक का पूर्व सांसद ने किया उद्घाटन
फोटो परिचय-  डायग्नोस्टिक का फीता काटकर उद्घाटन करते पूर्व सांसद।
मो. ज़र्रेयाब खान अज़रा न्यूज़ फतेहपुर। रीजेंसी डायग्नोस्टिक का मुख्य अतिथि पूर्व सासंद राज्यसभा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद ने डायग्नोस्टिक लैब का निरीक्षण कर सुविधाओं का जायज़ा लिया।
शुक्रवार को शहर के बाकरगंज छीकन टोला स्थित रीजेंसी डायग्नोस्टिक का मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राज्यसभा अरविंद कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि सपा सांसद डॉ अशोक पटेल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। प्रोपाइटर एहराद सिद्दीकी ने बताया कि सेंटर में सभी तरह की ब्लड जांच की सुविधा उपलब्ध होंगी साथ ही गंभीर रोगों से पीड़ित कमज़ोर एवं वृद्धजनों की समस्याएं को देखते हुए घर से ब्लड सैम्पल कलेक्शन की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। बताया कि सेंटर में रीजेंसी हॉस्पिटल जैसी ब्लड जांच के लिए आधुनिक मशीनों के सैम्पल भेजकर जांच रिपोर्ट तैयार की जाती है। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह चैहान, सपा जिला महासचिव चैधरी मंज़र यार, सेराज उद्दीन प्रधान, कलीम उद्दीन, मो हंजला, सज्जाद हुसैन, हम्माद हुसैन हमजा, वहाज उद्दीन, मो0 जुराद उद्दीन, आरिफ शेख, मो0 इकबाल, अंबर सिद्दीकी, सुहैल अहमद हेमू, बीनू त्रिवेदी आदि रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *