रूरेश्वर आश्रम में हुआ विशाल भण्डारा
– स्वामी सदानंद सरस्वती के चित्र पर अर्पित किए पुष्प
फोटो परिचय- स्वामी सदानंद सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करते लोग।
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के चुरियानी ग्राम सभा में रुरेश्वर आश्रम में स्वामी सदानंद सरस्वती उर्फ सजीवन बाबा का स्वर्गवास पांच जनवरी को हुआ था। जिनकी आज षोडसी का विशाल भंडारा रुद्रेश्वर आश्रम में आयोजित किया गया। जिसमें चुरियानी ग्राम सभा, शामियाना एवं फुलवामऊ के समस्त भक्तगणों के सहयोग से यह भंडारा किया गया। जिसमें भंडारे में आए लोगों ने बाबा के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। यह विशाल भंडारा आश्रम के महंत स्वामी विरक्तानंद सरस्वती की देखरेख में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कई समाजसेवियों ने भी अपना सहयोग प्रदान किया।
स्वामी सदानंद सरस्वती के चित्र पर अर्पित किए पुष्प
![स्वामी सदानंद सरस्वती के चित्र पर अर्पित किए पुष्प स्वामी सदानंद सरस्वती के चित्र पर अर्पित किए पुष्प](https://www.azranews.in/wp-content/uploads/2025/01/6-19.jpg)